CM नीतीश ने सुपौल में किया 880 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
सुपौल : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुपौल पहुंचे. जहां उन्होंने कोसी के लोगों के अलावा मिथिलावासियों को भी कई योजनाओंकीसौगात दी. 880 करोड़ की इस योजना के क्रियान्वयन होने के बाद सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मधुबनी और दरभंगा जिले के लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा. वहीं, करीब एक करोड़ की आबादी इससे […]
सुपौल : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुपौल पहुंचे. जहां उन्होंने कोसी के लोगों के अलावा मिथिलावासियों को भी कई योजनाओंकीसौगात दी. 880 करोड़ की इस योजना के क्रियान्वयन होने के बाद सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मधुबनी और दरभंगा जिले के लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा. वहीं, करीब एक करोड़ की आबादी इससे लाभान्वित होगी.
सुपौल सर्किट हाउस में विश्राम के बादमुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वनाथ गुरामैता स्कूल परिसर में सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने अपने संबोधन से पहले 880 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें कोशी पूर्वी तटबंध के ऊंची करण और सिंचाई परियोजना शामिल है. मुख्यमंत्री ने रिमोट से कई योजनाओं का शिलान्यास किया. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने 2008 में वायदा किया था कि पहले से बेहतर कोसी बनायेंगे. अब यहां बहुत कुछ बदलाव हो गया है. अब यहां आने पर अंदर से प्रसन्नता होती है. इसी कड़ी में हमारा प्रयास सार्थक रहा.