25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिक खेती से किसानों को होगा फायदा

पिपरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घायटन प्रमुख रतन देवी सहित कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवनाथ चौधरी ने की. मौके पर वरीय वैज्ञानिक […]

पिपरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घायटन प्रमुख रतन देवी सहित कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवनाथ चौधरी ने की.

मौके पर वरीय वैज्ञानिक डॉ विपुल मंडल एवं ई प्रमोद कुमार ने बताया कि कृषकों को खरीफ के समय बीज उपचार, वर्मी कंपोस्ट, वैज्ञानिक खेती श्री विधि, धान की सीधी बुआई, जीरो टिलेज यांत्रिकरण आदि की जानकारी दी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि खरीफ महा अभियान सह महोत्सव 2018 में बीज ग्राम योजना के तहत दो सौ किसानों को 12 किलोग्राम, जबकि 100 किसानों को आठ किलोग्राम की दर से अरहर का बीज उपलब्ध कराया जायेगा. सात ही प्रखंड के 78 किसानों को मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना का लाभ दिया जायेगा. जबकि 16 क्विंटल स्वर्ण धान प्रति पंचायत 95 किसानों को दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित है.
कार्यशाला में जिला पौधा निरीक्षक जगलाल पासवान, प्रखंड परियोजना निदेशक राम बहादुर पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, तेज नारायण सिंह, बदरी नारायण गुप्ता, परमेश्वरी चौधरी, नागेश्वर साह, चंदेश्वरी मंडल, बच्चे लाल मंडल, कृषि समन्वयक नागेंद्र कुमार, जवाहर प्रसाद, रमण राज, रमेश कुमार रमण, अंबुज रंजन, अरविंद देव, किसान सलाहकार रतन चौहान, मणिभूषण दास, राजेंद्र कुमार, उमेश कुमार, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायतों से आये किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें