22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी रंजिश में अपराधियों के साथ मिल तीर से किया हमला, चार घायल

पिपरा : थाना क्षेत्र के हटवरिया गांव में दिनेश सिंह के घर बदमाशों ने धावा बोल कर घरवालों पर तीर से हमला किया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. हालांकि पीड़ित पक्ष के लोगों ने यह भी बताया है कि बदमाशों द्वारा गोली भी चलायी गयी और एक व्यक्ति को गोली […]

पिपरा : थाना क्षेत्र के हटवरिया गांव में दिनेश सिंह के घर बदमाशों ने धावा बोल कर घरवालों पर तीर से हमला किया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. हालांकि पीड़ित पक्ष के लोगों ने यह भी बताया है कि बदमाशों द्वारा गोली भी चलायी गयी और एक व्यक्ति को गोली भी लगी है. बताया जाता है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

लगभग दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने गुरुवार की अहले सुबह दिनेश सिंह के घर पहुंच गये और घर में मौजूद सदस्यों के साथ मारपीट की और तीर से हमला कर दिया. इस घटना में दिनेश सिंह, दिवाकर सिंह, दयानाथ सिंह व किरायेदार शिक्षक महेंद्र राउत गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बाहर रेफर कर दिया गया. जहां घायलों का इलाज सहरसा के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

घटना की जानकारी पिपरा पुलिस को दी गई जब तक पुलिस पहुंचती तब तक हथियारबंद अपराधी वहां से भाग निकले थे. घटना के बारे में बताया गया है कि पुराने विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित परिवारों ने बताया कि संजीव कुमार उर्फ बउवा सिंह ने घर के आगे किरायेदार के रूप में रह रहे मवि के शिक्षक महेंद्र राउत को निशाना बनाया. पहले तो उसकी पिटाई की. फिर उसे तीर मार घायल कर दिया. जाते-जाते अपराधियों ने उस पर गोली भी चला दी. हो हल्ला व गोली की आवाज सुन दिनेश सिंह के सबसे छोटे भाई दिवाकर जब कमरे से बाहर निकले तो अपराधियों द्वारा चलाई गई तीर उनके सीने में लग गयी. दिवाकर के चीखने की आवाज पर मझले भाई दयानाथ सिंह भी वहां पहुंच गये, जहां बदमाशों उन्हें भी तीर से घायल कर दिया. घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गयी और आसपास के लोग जमा होने लगे.
जिसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले. घटना की सूचना के बाद पहुंची पिपरा पुलिस ने कुछ दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन अपराधी भाग निकले. इस बीच पुलिस ने घटनास्थल से खाली बंदूक के तीन खोके व दर्जनों तीर की जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन जो बयान दिया गया है उसके आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें