अतिक्रमण की वजह से सड़कों पर लग रहा जाम

सुपौल : प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद सदर बाजार से अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि स्टेशन चौक, महावीर चौक और लोहिया चौक पर सड़क किनारे सैकड़ों फुटकर विक्रेता जमे हुए रहते हैं. जिसके चलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 2:40 AM

सुपौल : प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद सदर बाजार से अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि स्टेशन चौक, महावीर चौक और लोहिया चौक पर सड़क किनारे सैकड़ों फुटकर विक्रेता जमे हुए रहते हैं. जिसके चलते कई बार सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और घंटों मसक्कत के बाद जाम को हटाया जाता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इन फुटकर विक्रेताओं के लिए अलग से जगह मुहैया करवाने की मांग की है. ताकि बाजार में जाम की स्थिति नहीं हो सके. जाम से सबसे अिधक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है बच्चे भूखे प्यासे जाम में फंसे रहते हैं. कई बार तो बच्चों को स्कूल लेट से पहुंचना पड़ता है.