नशा से होने वाले दुष्परिणामों की मिली जानकारी

करजाईन : एसएसबी वीरपुर द्वारा मंगलवार को करजाईन स्थित एक निजी विद्यालय में बच्चों को नशा मुक्ति दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा से होने वाली हानियों एवं दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. एसएसबी के एरिया ऑर्गनाइजर आरके गोस्वामी, एएफओएम जयंत कुमार सरकार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 6:08 AM

करजाईन : एसएसबी वीरपुर द्वारा मंगलवार को करजाईन स्थित एक निजी विद्यालय में बच्चों को नशा मुक्ति दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा से होने वाली हानियों एवं दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. एसएसबी के एरिया ऑर्गनाइजर आरके गोस्वामी, एएफओएम जयंत कुमार सरकार, एसएसबी जवान चंदन कुमार झा एवं सतवीर सिंह ने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा करने से सर्वप्रथम पैसा, फिर शरीर और उसके बाद हमारा परिवार इसके चपेट में आकर बर्बाद होता है. विद्यालय के उपेंद्र सहनोगिया एवं मुरलीधर प्रसाद ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है.मौके पर उपस्थित श्यामानंद वर्मा, निरंजन मिश्रा, सौरभ झा, राप्ती बनर्जी, बबली, मुकेश कुमार सहित क्षेत्र के गण्यमान लोगों ने भी नशा मुक्ति पर अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version