करीब डेढ़ सौ छात्रों के एडमिट कार्ड के लिये कॉलेज कर रहा था टाल-मटोल
सुपौल : डिग्री पार्ट वन के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित छात्र सुपौल-किसनपुर पथ को डिग्री कॉलेज के समीप गुरुवार को आधे घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि करीब डेढ़ सौ के आसपास छात्रों के एडमिट कार्ड के लिये कुछ दिनों से कॉलेज द्वारा टाल-मटोल किया जा […]
सुपौल : डिग्री पार्ट वन के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित छात्र सुपौल-किसनपुर पथ को डिग्री कॉलेज के समीप गुरुवार को आधे घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि करीब डेढ़ सौ के आसपास छात्रों के एडमिट कार्ड के लिये कुछ दिनों से कॉलेज द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा था.
जिससे आजिज होकर छात्रों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. डिग्री कॉलेज के छात्र सुजीत कुमार, संदीप कुमार, कृपानंद कुमार, संतोष यादव, परमेश्वरी यादव, विद्यानंद कुमार, शिवनाथ मंडल, दिनेश कुमार ठाकुर, वरूण यादव आदि छात्रों का कहना था कि कॉलेज द्वारा काफी परेशान किया जा रहा था. कहा जा रहा था कि शुक्रवार को परीक्षा के समय में ही केंद्र पर एडमिट कार्ड दे दिया जायेगा.
जिसके लिये छात्र तैयार नहीं हुआ और बाद में आक्रोशित होकर जाम करने को बाध्य होना पड़ा. जाम की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम कयुम अंसारी, एसडीपीओ विद्यासागर, सदर थानाध्यक्ष वासुदेव राय, बीडीओ आर्य गौतम आदि के द्वारा समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया गया.
चारों मृतक के शवों का हुआ अंतिम संस्कार
रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन