मिड-डे मील बनाने के दौरान सिलिंडर में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे

सुपौल : बिहार के सुपौल में कुनौली थाना क्षेत्र के कुनौली प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को एमडीएम बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के रेगुलेटर लीक होने से गैस पाइप व सिलिंडर में आग लग गया. इससे स्कूल के बच्चों में अफरातफरी मच गया. आग लगने के बाद मची अफरातफरी के कारण भयभीत बच्चे विद्यालय छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 8:44 PM

सुपौल : बिहार के सुपौल में कुनौली थाना क्षेत्र के कुनौली प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को एमडीएम बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के रेगुलेटर लीक होने से गैस पाइप व सिलिंडर में आग लग गया. इससे स्कूल के बच्चों में अफरातफरी मच गया. आग लगने के बाद मची अफरातफरी के कारण भयभीत बच्चे विद्यालय छोड़ कर भागने लगे. स्थानीय लोगों और शिक्षकों द्वारा अग्निशामक का प्रयोग किया गया. बावजूद सिलिंडर का आग बुझाया नहीं जा सका. इस बीच विद्यालय के रसोइया ने साहस दिखा कर आग लगी सिलिंडर को समीप के पोखर में फेंक दिया. तब जाकर सिलिंडर की आग बुझी.

बता दें कि जिस समय ये घटना घटी उस समय शिक्षक व रसोइया के अलावा करीब 125 बच्चे स्कूल में मौजूद थे. वहीं सिलिंडर में लगी आग की सूचना पाकर संकुल समन्वयक जगदीश रजक ने वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए विद्यालय प्रधान व रसोइया को करा निर्देश देते हुए एमडीएम पकाने के दौरान सजग रहने की सलाह दी. विद्यालय प्रधान बैजू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि घटना के समय वे वर्ग कक्ष में बच्चों को पढ़ा रहे थे. अचानक आग लगने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों व रसोइया की सहायता से आग पर काबू पाया गया. हालांकि, गैस सिलिंडर में लगी आग से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद यादव ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी तथा जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version