22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल : नदी में बह गयीं तीन किशोरियां, दो लापता

छातापुर (सुपौल) : प्रखंड की जीवछपुर पंचायत की तीन किशोरियां सुरसर नदी में बरदाहा के समीप तेज धारा में बह गयीं. खेत में काम कर रहे मजदूरों ने एक किशोरी को बचा लिया, लेकिन दो लापता हो गयीं. घटनास्थल अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में अवस्थित है. तैराक कई ग्रामीणों के द्वारा किशोरियों की […]

छातापुर (सुपौल) : प्रखंड की जीवछपुर पंचायत की तीन किशोरियां सुरसर नदी में बरदाहा के समीप तेज धारा में बह गयीं. खेत में काम कर रहे मजदूरों ने एक किशोरी को बचा लिया, लेकिन दो लापता हो गयीं.

घटनास्थल अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में अवस्थित है. तैराक कई ग्रामीणों के द्वारा किशोरियों की तलाश की गयी, परंतु सफलता नहीं मिली. भीमपुर के थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल बरदाहा में है, जो अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में पड़ता है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने नरपतगंज पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है.

जानकारी अनुसार, जीवछपुर वार्ड संख्या निवासी गणपत मुखिया उर्फ गंडुल मुखिया की 12 वर्षीया पुत्री बबली कुमारी, राजेंद्र मुखिया की 17 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी व राजो सहनी की पुत्री चंचला कुमारी घास काटने नदी किनारे गयी थीं. तीनों नदी किनारे हाथ-पैर धो रही थीं. इसी क्रम में पांव फिसलने से गहरे पानी में चली गयी. खेत में काम कर रहे ग्रामीण ने चंचला कुमारी को किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो किशोरियों का कोई अता-पता नहीं चल पाया.

घटना के बाद पीड़ित परिजनों में चीख-पुकार मच गयी है. भीमपुर के थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में स्थित है. घटना की जानकारी नरपतगंज पुलिस को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें