अधिकारियों के साथ बैंक के शाखा प्रबंधकों की हुई बैठक
बीडीओ ने कहा, प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का ससमय खोला जाये खाता सरायगढ़ : प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में बुधवार को बीएलबीसी की बैठक बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश, पीएनबी सिमरी एन के विशेष पदाधिकारी सूरज कुमार तथा यूबीजीबी […]
बीडीओ ने कहा, प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का ससमय खोला जाये खाता
सरायगढ़ : प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में बुधवार को बीएलबीसी की बैठक बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश, पीएनबी सिमरी एन के विशेष पदाधिकारी सूरज कुमार तथा यूबीजीबी के शाखा प्रबंधक मोहम्मद जमील अख्तर अंसारी, बीइओ मनोहर कुमार आदि शामिल थे.
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहां की सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने एवं सरकारी लाभों को आम लोगों से लाभान्वित करने की दिशा में बैंकों की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का ससमय खाता खोला जाय. ताकि बच्चे सरकारी लाभ से वंचित ना हो. मौके पर उपस्थित शाखा प्रबंधकों द्वारा कहा गया कि बच्चों के आधार कार्ड व विद्यालय प्रधान से स्वीकृत आवेदन के आलोक में खाता खोला जायेगा.
बैंक को कागजात उपलब्ध रहने पर खाता खोलने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी. हालांकि बैंक पदाधिकारियों ने बताया कि बहुत छात्र-छात्राओं का खाता खोला गया है. शेष छात्र-छात्राओं को कागजात उपलब्ध रहने के बाद शीघ्र ही खाता खोला जायेगा. इस मौके पर नाजिर भाष्कर पाठक, नित्यानंद भार्गव सहित अन्य मौजूद थे.