यातायात की समस्या को लेकर श्रद्धालुओं की जनाक्रोश रैली आज

सुपौल : सरकार द्वारा यातायात को बेहतर बनाये जाने की दिशा में भारी भरकम राशि खर्च की जा रही है. लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण सदर प्रखंड स्थित श्री श्री 108 बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर जानेवाली पथ की स्थिति काफी खराब है. मालूम हो कि दशकों पूर्व स्थानीय लोगों के अनुरोध पर विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 5:42 AM

सुपौल : सरकार द्वारा यातायात को बेहतर बनाये जाने की दिशा में भारी भरकम राशि खर्च की जा रही है. लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण सदर प्रखंड स्थित श्री श्री 108 बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर जानेवाली पथ की स्थिति काफी खराब है. मालूम हो कि दशकों पूर्व स्थानीय लोगों के अनुरोध पर विभाग द्वारा सुखपुर बाजार से तिल्हेश्वर नाथ मंदिर होते हुए बांध तक सड़क निर्माण कराया गया. लेकिन समय- समय पर उक्त पथ की मरम्मति कार्य नहीं कराये जाने के कारण सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है. वहीं सावन माह के सोमवारी के मौके पर दर्जनों गांव के भारी संख्या में श्रद्धालु उक्त रास्ते से कांवर लेकर पांव- पैदल बाबा तिल्हेश्वर स्थान पहुंचते हैं. जहां टूटे हुए सड़क की गिट्टी बिखरे रहने के कारण श्रद्धालुओं को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है.

हालांकि उक्त सड़क के चौड़ीकरण व जीर्णोद्धार कार्य करवाने हेतु मंदिर कमेटी के सदस्यों सहित कई श्रद्धालुओं द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से गुहार लगायी गयी. बावजूद इसके नतीजा सिफर रहा है. उक्त मामले को लेकर बाबा तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति सुखपुर के सदस्यों ने सुखपुर बाजार से बाबा तिल्हेश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाली सड़क की दुर्दशा के खिलाफ शुक्रवार को आक्रोश रैली, धरना-प्रदर्शन व अनशन कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया है. साथ ही उक्त मामले से अनुमंडल पदाधिकारी व स्थानीय थाना को भी अवगत कराया है.

मरम्मत कार्य नहीं कराये जाने से सड़क पर बन गये हैं गड्ढे
जमीन विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Next Article

Exit mobile version