किसनपुर में मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड से की जा रही लूट
जाप ने किया संगठन का विस्तार, उपाध्यक्ष महासचिव व सचिवों का हुआ चयन जिला कार्यकारिणी कमेटी में सात उपाध्यक्ष, 10 महासचिव एवं 09 सचिवों के अलावा सात प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी किये गये शामिल सुपौल : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की सुपौल जिला इकाई द्वारा संगठन का विस्तार किया गया. पार्टी के जिलाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी […]
जाप ने किया संगठन का विस्तार, उपाध्यक्ष महासचिव व सचिवों का हुआ चयन
जिला कार्यकारिणी कमेटी में सात उपाध्यक्ष, 10 महासचिव एवं 09 सचिवों के अलावा सात प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी किये गये शामिल
सुपौल : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की सुपौल जिला इकाई द्वारा संगठन का विस्तार किया गया. पार्टी के जिलाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी द्वारा इस बाबत नयी जिला कार्यकारिणी कमेटी का गठन कर उसकी सूची जारी की गयी है. जारी सूची के मुताबिक सात उपाध्यक्ष, 10 महासचिव एवं 09 सचिव के नामों की घोषणा की गयी है.
उपाध्यक्ष पद पर त्रिवेणीगंज के रामानंद यादव, प्रतापगंज के राजेंद्र यादव, बसंतपुर के राजेश कुमार मंडल, किसनपुर के आशुतोष कुमार चौधरी, सरायगढ़-भपटियाही के अजीत मेहता एवं राघोपुर के डॉ कमाल अहमद खां चुने गये हैं. जबकि त्रिवेणीगंज के वेदानंद यादव, प्रतापगंज के प्रमोद कुमार यादव एवं प्रदीप बसेदार, बसंतपुर के शैलेश सिंह, संजीव कुमार झा तथा विजय नंद मिश्र, सुपौल के प्रमोद कुमार ठाकुर, सरायगढ़-भपटियाही के रामचंद्र पासवान, निर्मली के दिनेश यादव एवं मरौना के मंगल यादव को महासचिव बनाया गया है. जबकि सचिव के रूप में सरायगढ़ के बलराम यादव, किसनपुर के मलाय कृत, सुपौल के अनवारूल हक, त्रिवेणीगंज के फैजान आलम, प्रतापगंज के मजीद साफी, बसंतपुर के मानकेश्वर पासवान, त्रिवेणीगंज के योगेंद्र यादव, बसंतपुर के कृष्णानंद यादव एवं मरौना के मो ताज उद्दीन खां शामिल किये गये हैं.
कार्यकारिणी में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल
जिलाध्यक्ष द्वारा जिला कार्यकारिणी कमेटी में सात प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी को भी शामिल किया गया है. जिसमें पूर्व विधायक सह प्रदेश महिला अध्यक्ष अमला देवी सरदार, छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी यादव, प्रदेश महासचिव सह सरायगढ़ भपटियाही के प्रखंड प्रमुख विजय यादव, प्रदेश महासचिव सह सुपौल नगर परिषद के वार्ड पार्षद गगन ठाकुर, प्रदेश सचिव नवीन यादव एवं राज्य कार्य समिति के सदस्य शरद भगत शामिल हैं. जिलाध्यक्ष संगठन के विस्तार एवं नये अधिकारियों के चयन से पार्टी को मजबूती मिलने एवं संगठन का और भी विस्तार होने की उम्मीद जतायी है.