अगलगी में 12 घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान

छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज वार्ड नंबर 08 में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:52 PM

– छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज वार्ड नंबर 08 में हुई घटना छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज वार्ड नंबर आठ स्थित राजपूत टोला में मंगलवार अपराह्न थ्रेसर की चिंगारी से निकली आग ने देखते ही देखते 12 घरों को अपने आगोश में ले लिया. आग की चपेट में आने से दो मवेशी झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि दो पशु की झुलसने से मौत हो गयी. इस घटना में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के बाद लालगंज पैक्स अध्यक्ष बबलू कुसियैत ने मौके पर पहुंच कर त्वरित रूप से घटना की जानकारी थाना व अंचल कार्यालय को दी. जिसके बाद छातापुर व प्रतापगंज थाना से एक-एक दमकल स्थल पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पा लिया गया. सूचना के बाद सीओ कुमार राकेश, पुअनि प्रज्ञा भारती पल्लवी, अंचल निरीक्षक श्याम लाल मंडल सुमन मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. लोगों ने बताया कि सत्तो शर्मा के दरवाजे पर थ्रेसर से गेहूं की तैयारी हो रही थी. इसी दौरान थ्रेसर की चिंगारी से लगी आग में सात परिवार के 12 घर के अलावे, अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, कागजी दस्तावेज सहित सभी घरेलू सामग्री जलकर नष्ट हो गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. बताया जाता है कि घटना के वक्त अधिकांश परिवार के लोग कोई खेत में काम कर रहा था तो कोई जरूरी काम से बाजार गया हुआ था. जानकारी के घर पहुंचते ही खाक हुए आशियाना को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगा. पीड़ित परिवारों में सुनील शर्मा, मनोज शर्मा, बालेश्वर शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, महेंद्र शर्मा, सत्तो शर्मा, अनिल शर्मा के नाम शामिल हैं. वहीं जयनारायण शर्मा व विजय सिंह के एक-एक गैर आवासीय घर जलकर नष्ट हो गया. पैक्स अध्यक्ष श्री कुसियैत एवं मुखिया प्रतिनिधि अशोक सरदार पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.

कहते हैं अंचलाधिकारी

सीओ कुमार राकेश ने बताया कि उन्होंने अगलगी स्थल पर पहुंच कर नुकसान का लिया है. आधा दर्जन परिवार को तत्काल पॉलीथिन सीट व सूखा राशन दिया गया है. तत्काल सहायता की राशि चेक के माध्यम से देने की प्रक्रिया चल रही है.

Next Article

Exit mobile version