कोसी नदी में 12 वर्षीय बच्ची लापता

कोसी नदी में 12 वर्षीय बच्ची लापता

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 8:22 PM

खोजबीन में जुटे एनडीआरएफ व एसएसबी के जवान

रतनपुर बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के पूर्वी कोसी तटबंध स्पर संख्या 10 किमी के समीप एक 12 वर्षीय लड़की नदी में लापता हो गयी. मौके पर एसएसबी के जवान एवं एसडीआरएफ की टीम बच्ची की खोजबीन में जुट गयी. हालांकि नदी में लापता लड़की का पता नहीं चल पाया है. लापता 12 वर्षीय लड़की रतनपुर पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 01 निवासी शंकर देव की पुत्री साक्षी कुमारी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लापता लड़की के पिता कोसी नदी के लकड़ी निकालने का काम किया करते हैं. उसी दौरान अचानक कोसी नदी में बच्ची डूब गयी. सूचना मिलते ही एसएसबी के जवान, बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, रतनपुर के पूर्व मुखिया संजीव कुमार उर्फ मंटू मेहता, राजस्व कर्मचारी अवध बिहारी, आशीष देव समेत अन्य लोग पहुंचे और लड़की की खोजबीन में जुट गए. इस बाबत थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक बच्ची नहीं मिली है. एनडीआरएफ एवं एसएसबी के जवान नदी में लापता बच्ची की खोज कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version