भीषण अगलगी में दो प्रखंड के चार वार्ड के 120 घर जले, लाखों की संपत्ति खाक

- झुलसने से 23 पशु की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:50 PM

– झुलसने से 23 पशु की मौत प्रतिनिधि, किशनपुर. दो प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को भीषण अगलगी की घटना घटित हुई. इस घटना में 120 से अधिक घर जल कर राख हो गये. पहली घटना किशनपुर प्रखंड क्षेत्र की बौरहा पंचायत के बैगा गांव में घटित हुई. जहां 70 घर सहित घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. वहीं दूसरी घटना सरायगढ भपटियाही थाना की बनेनिया पंचायत के सनपतहा गांव में घटित हुई. जहां 50 घर जलकर राख हो गये. बताया जा रहा है कि भीषण आगजनी की घटना में लोग अपने-अपने घरों से कुछ भी नहीं निकाल सके. लिहाजा घर में रखा वस्त्र, अनाज, आभूषण, फर्नीचर सहित लाखों की संपत्ति जल कर खाक में तब्दील हो गया. इस घटना में 23 पशु की झुलसने से मौत हो गयी. आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सका है. आगजनी के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. जो आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तेज पछिया हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. लोग आग की तपिश से दूर ही रहे. देखते ही देखते आग एक घर से दूसरे घर में फैल गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 04 दमकल के सहारे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक सभी घर जल कर खाक हो गये थे. आग पर काबू पाने के बाद आग अन्य घरों में नहीं फैल सकी. घटना की खबर सुनकर रंग रूट प्रशिक्षण केंद्र के करीब 50 जवान भी पानी टैंकर के साथ घटना स्थल पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिए. तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका. अग्निकांड में बैराहा व सनततहा के दो-दो वार्ड में बसे लोग पीड़ित परिवार में शामिल है. पीड़ित परिवार में गुलाब मंडल, भरत मंडल, कारी मंडल, रामकुमार मंडल, रामचंद्र राम, कृपानंद मंडल, भुवनेश्वर मंडल, लालू मंडल, जेपी मंडल, गुण सागर साह, जयकुमार राय सहित 100 परिवार शामिल हैं. इस बाबत सीओ सुशीला कुमारी ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया है. क्षति का आकलन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version