दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने हाट पर जमकर काटा बवाल
साेमवार की शाम गिरधरपट्टी हाट के समीप हुआ था हादसा छातापुर : छातापुर थाना क्षेत्र के गिरधरपट्टी हाट के समीप सोमवार की संध्या गिट्टी लदे ट्रक ने साईकिल सवार 55 वर्षीय मो रियाज को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. हादसा इतना भयानक था कि चपेट में आया साईकिल सवार का शव पहचानने लायक नहीं […]
साेमवार की शाम गिरधरपट्टी हाट के समीप हुआ था हादसा
छातापुर : छातापुर थाना क्षेत्र के गिरधरपट्टी हाट के समीप सोमवार की संध्या गिट्टी लदे ट्रक ने साईकिल सवार 55 वर्षीय मो रियाज को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. हादसा इतना भयानक था कि चपेट में आया साईकिल सवार का शव पहचानने लायक नहीं बचा था. जिसके बाद दुर्घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोग जमा हो गये और हाट पर जमकर बवाल काटा.
जहां सूचना के बाद छातापुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार के अलावे कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. बीडीओ छातापुर सुजीत कुमार सिंह भी पहुंचे. जहां मामले को शांत करने हेतु रात्रिकाल तक मृतक के परिजनों और पुलिस प्रशासन के बीच घंटों तक वार्ता हुई. नतीजा रहा कि पुलिस न तो शव को ही कब्जे में ले सकी और न ही ट्रक को थाना लाया जा सका. बताया जाता है कि ट्रक मालिक के सहयोगियों ने मामले को रफा दफा करने के लिए प्रशासन और परिजनों से मोटी रकम की पेशकश की.
पेशकश सुनकर मृतक के परिवार वालों का गुस्सा शांत हुआ और मामले को रफा दफा करने हेतु रजामंदी दिखाया गया. जिसके बाद परिजनों ने ट्रक मालिक पर कार्रवाई नहीं करने के लिए लिखित आवेदन भी पुलिस को थमा दिया. तत्पश्चात आक्रोशित परिजन मृतक के शव को उठाकर घर ले गये.
बताया जा रहा है कि रकम का भुगतान मंगलवार को होने तक परिजनों ने ट्रक को अपने कब्जे में ही रखा हुआ है. हालांकि पुलिस की ओर से दो चौकीदार को ट्रक की निगरानी के लिए वहां तैनात किया गया है. पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस व प्रशासन भीड़ के आगे बौनी साबित हुई और उनके बीच बेचारगी का आलम बना रहा. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने दुर्घटना को लेकर कार्रवाई नहीं करने का लिखित आवेदन दिया है. विरोध के कारण पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी. ऐसी स्थिति में ट्रक व चालक सहचालक के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकती. परिस्थिति अनुकूल होने के बाद ओवरलोडेड ट्रक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.