सुपौल (किसनपुर):बिहार में सुपौल के किसनपुर थाना क्षेत्र के चांदपीपर गांव में बीती रात ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर मारपीट व प्रताड़ित कर पीड़िता के मायके झाझा गांव के समीप फोन लाइन के बगल में फेंक दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी देते थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सोमनी देवी का भाई झाझा गांव निवासी शंभु राम के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.
वहीं सोमनी के पति चांदपीपर गांव निवासी विरोधी राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया किसोमनी देवी की शादी 6 साल पूर्व चांदपीपर गांव के विनोद राम के साथ हुई थी. इसके कुछ दिन सब कुछ अच्छा रहा. उसके बाद मारपीट एवं तंग-तबाह करने लगा. बताया गया कि ससुराल वालों के द्वारा मंगलवार की रात पति द्वारा मारपीट कर बेहोशी की अवस्था में एनएच के बगल में फेंक दिया गया. मेला देख कर लौट रहे कुछ लोगों की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना के बाद महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भपटियाही लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.