सुपौल : बिहार के सुपौल में छेड़खानी का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने त्रिवेणीगंज प्रखंड के डपरखा स्थित कस्तूरबा विद्यालय की दर्जनों छात्राओं की पिटाई कर दी. जख्मी छात्राओं का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की संध्या बगल के मध्य विद्यालय परिसर मैदान में छात्राएं खेल रही थी. उसी दौरान गांव के लड़कों के द्वारा दीवार पर बच्चियों के नाम समेत फब्ती कसने लगे. जिसके बाद खेल रही बच्चियों ने जब इसका विरोध किया और उस युवक के साथ धक्का-मुक्की. घटना के बाद एक युवक अपने घर गया और वह अपने मां के साथ आया और लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया.
जब उक्त युवक और उसकी मां वापस चली गयी तो पुन: समूह में कई महिला-पुरुष ने आकर कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे और एंबुलेंस से जख्मी लड़कियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां करीब तीन दर्जन बच्चियों, जो वर्ग 06 से 08 कक्षा की छात्रा है उसका उपचार किया जा रहा है.
इलाजरत बच्चियों में वर्ग आठ की रवीना कुमारी, आरती कुमारी, गुलसन प्रवीण, वीणा कुमारी, नेहा कुमारी, मिनाज खातून, राधा कुमारी, मौसम कुमारी, वर्ग छह की जुली कुमारी, हीरा कुमारी लाली कुमारी, मनीषा कुमारी, सजीदा खातून, रीता कुमारी, अनु कुमारी, सोनी कुमारी, वर्ग सात की शाहीद प्रवीण, संजुला कुमारी, रीता कुमारी आदि शामिल हैं.
घटना को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. घटना के संबंध में विद्यालय की वार्डेन रिभा राज ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिका का पुत्र मोहन कुमार और उसके साथी हरिओम कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा लड़कियों के साथ मारपीट की गयी है. बहरहाल पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी घटना की छानबीन में जुट गये हैं.