सुपौल : छेड़खानी का विरोध करने पर छात्राओं को पीटा
त्रिवेणीगंज (सुपौल) : छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ युवकों ने प्रखंड के डपरखा स्थित कस्तूरबा विद्यालय की दर्जनों छात्राओं की पिटाई कर दी. घायल छात्राओं का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कियिा गया. शनिवार की शाम छात्राएं खेल रही थीं. उसी दौरान गांव के लड़कों ने दीवार पर बच्चियों से संबंधित गंदी बात लिखने लगे. […]
त्रिवेणीगंज (सुपौल) : छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ युवकों ने प्रखंड के डपरखा स्थित कस्तूरबा विद्यालय की दर्जनों छात्राओं की पिटाई कर दी. घायल छात्राओं का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कियिा गया. शनिवार की शाम छात्राएं खेल रही थीं. उसी दौरान गांव के लड़कों ने दीवार पर बच्चियों से संबंधित गंदी बात लिखने लगे. इसका विरोध करने पर धक्का-मुक्की की. इसके बाद आसपास के लोग युवक के साथ आये और कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की़