प्यार में मिला धोखा, कोर्ट में शादी रचा दो सालों तक किया यौन शोषण और अब…

सुपौल (निर्मली) : प्रेम विवाह कर जिस युवती ने सपने संजोये थे, उसे ये न मालूम था कि पति के प्यार के बदले उसे प्रताड़ना मिलेगी. मामला मरौना थाना क्षेत्र स्थित मरौना गांव का है. मरौना गांव निवासी बूची लाल मंडल के 30 वर्षीय पुत्र बिनोद कुमार मंडल पेशे से वीडियोग्राफर है. इसी दरम्यान वीडियोग्राफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 7:49 PM

सुपौल (निर्मली) : प्रेम विवाह कर जिस युवती ने सपने संजोये थे, उसे ये न मालूम था कि पति के प्यार के बदले उसे प्रताड़ना मिलेगी. मामला मरौना थाना क्षेत्र स्थित मरौना गांव का है. मरौना गांव निवासी बूची लाल मंडल के 30 वर्षीय पुत्र बिनोद कुमार मंडल पेशे से वीडियोग्राफर है. इसी दरम्यान वीडियोग्राफी करने मधुबनी जिला स्थित छजना गांव पहुंचा था. जहां उपेन्द्र साह की पुत्री माला कुमारी से मुलाकात हो गयी. दोनों में बातचीत होने लगा और एक दूसरे से प्यार कर बैठे. इसी दरमियान दोनों ने दिसंबर 2016 में कोर्ट में शादी रचा ली.

बिनोद कुमार किराये की एक मकान लेकर उसे मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड में रख दिया और बिनोद कुमार मरौना चौक पर अपना स्टूडियो चलाने लगा. श्री मंडल ने बालमुकुंद पब्लिक स्कूल मधेपुर में उसे नौकरी भी लगा दिया. माला कुमारी ने बताया कि बिनोद कुमार ने अपने आप को बिना शादीशुदा बताया और मेरे साथ लगातार दो सालों तक यौन शोषण किया और मुझे अब एक सप्ताह से खर्चा देना बंद कर दिया और मेरे साथ मारपीट करने लगा. जब वह अपने पति बिनोद कुमार के घर गयी तो मुझे पता चला बिनोद कुमार दो बच्चे के पिता हैं और उनलोगों ने मुझे धक्का दे कर घर से भगा दिया. अब वह न्याय के लिए मरौना सरपंच निर्मल मेहता, मुखिया प्रतिनिधि भरत यादव के पास पहुंची हैं, लेकिन समाज से उसे न्याय नहीं मिला. न्याय के लिए अब वह दर-दर भटक रही है.

Next Article

Exit mobile version