पत्नी की मिलीभगत से दोस्तों ने युवक को शराब में जहर मिलाकर पिलाया, मौत
सुपौल : बिहार के सुपौल जिला में एक दोस्त ने दोस्ती का रिश्ता कलंकित किया है. एक दोस्त ने दोस्त का भरोसा तोड़ते हुए उसकी जान ले ली. दोस्त ने धोखे से दोस्त को शराब में जहर देकर हत्या कर दी. घटना जिला के किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहट्टा गांव में सोमवार की है. जानकारी […]
सुपौल : बिहार के सुपौल जिला में एक दोस्त ने दोस्ती का रिश्ता कलंकित किया है. एक दोस्त ने दोस्त का भरोसा तोड़ते हुए उसकी जान ले ली. दोस्त ने धोखे से दोस्त को शराब में जहर देकर हत्या कर दी. घटना जिला के किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहट्टा गांव में सोमवार की है. जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय विनोद साह के साथ विश्वासघात कर मृतक की पत्नी गुजन देवी की मिलीभगत से दोस्त ने शराब में जहर मिला कर पिलाया गया. इससे उसकी जान चल गयी.
मृतक की पत्नी ने बताया कि रात आठ बजे के करीब उसका पति चौहट्टा चौक से घर आया तो बताया कि दोस्त पान खिला दिया है. हमें नशा लग गया. थोड़ा नमक पानी पिलाओ. थोड़ी देर के बाद स्थिति खराब होने लगी तो इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनों के द्वारा मृतक विनोद साह का शव उसके दोस्त दीप नारायण साह के घर पर ले जाया गया. जहां, पुलिस ने दीप नारायण साह के घर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
मृतक की मां उर्मिला देवी ने बताया कि उनके पति पांच साल पूर्व मजदूरी करने दिल्ली गये थे. दिल्ली में उनका देहांत हो गया. उन्हें तीन लड़की है और एक मात्र लड़का विनोद साह था. वह भी दिल्ली-पंजाब में कमाता था. छठ पर्व पर घर आया था. अपने दोस्त के साथ घूमने गया था. उसकी बहू गुंजन देवी बेटे के दोस्त के साथ बराबर घुमने जाती थी और उसके घर भी चली जाती थी. कभी-कभी दीप नारायण साह भी उनके घर पर आ जाता था. बराबर दोनों को अलग रहने की हिदायत दी जाती थी. बावजूद दोनों एक साथ रहना चाहते थे. उन्होंने संदेह जताया कि दोनों ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विनोद जब कमाने के लिए दिल्ली-पंजाब चला जाता था तो उसका दोस्त ही उनके परिवार की देखभाल करता था. दोनों दोस्त में गहरा संबंध था. फिलहाल एक मोटर साइकिल भी खरीद कर दिया था. मृतक के बहन आशा देवी का भी आरोप था कि उनकी भाभी और दीप नारायण साह की साजिश से घटना को अंजाम दिया गया. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद मृतक का दोस्त घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इस संबंध में थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था.