सुपौल के दो गांवों में भीषण आग 30 घर जले, लाखों का नुकसान, शीतलहर के बीच चौबीस परिवार हुए बेघर
16 परिवारों का घर जला, दो मवेशियों की हुई मौत छातापुर (सुपौल) : अंचल क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग हिस्सों में हुई अगलगी की घटना में 16 परिवार के 30 घर जलकर खाक हो गये. इसमें लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना में दो पशु की भी […]
16 परिवारों का घर जला, दो मवेशियों की हुई मौत
छातापुर (सुपौल) : अंचल क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग हिस्सों में हुई अगलगी की घटना में 16 परिवार के 30 घर जलकर खाक हो गये. इसमें लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना में दो पशु की भी मौत हुई, जबकि एक मवेशी झुलस गया.
जानकारी के बाद मुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर भारती, अंचल निरीक्षक नवीन कुमार सिंह परियाही स्थित घटना स्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. जिसके बाद पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल राहत उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
जानकारी अनुसार लालगंज पंचायत स्थित परियाही मालदह टोला में रविवार अपराह्न भीषण आग लग गयी. अचानक लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 13 परिवार के आशियाने को चपेट में ले लिया और दो दर्जन घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया. भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पंपसेट के सहयोग से आग पर काबू पाया.
वहीं दूसरी घटना शनिवार की देर रात चुन्नी पंचायत वार्ड संख्या आठ में हुई. जहां तीन परिवार के पांच घर एवं नकदी व जेवरात सहित सभी घरेलू सामग्री जल कर नष्ट हो गया. इस घटना में दो बकरी की झुलसने से मौत हो गयी. अंचल निरीक्षक ने बताया कि पीड़ितों के बीच तत्काल पॉलिथीन का वितरण कर दिया गया है, जबकि राहत व मुआवजे के वितरण की तैयारी की जा रही है.
नरकटियागंज में आठ घरों में लगी आग में चार लाख के नोट जले
नरकटियागंज : प्रखंड की चमुआ पंचायत के चमुआ गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से आठ घर जल कर तरह खाक हो गये. आग लगने से लाखों रुपये मूल्य का आभूषण, नकदी साढ़े तीन लाख रुपये और अनाज वस्त्र आदि जल गये है. वही रसोई गैस सिहलेंडर के फटने और तेज आवाज के बाद आग बुझाने पहुंचे ग्रामीणों में भगदड़ मच गयी. इसमें दर्जनों लोग चोटिल हो गये. आग लगने से चमुआ वार्ड दस निवासी शमसुद्दीन अंसारी, अनवर अंसारी, आसीन अंसारी, मुश्तकीम अंसारी, आरिफ अंसारी, शमशुल अंसारी, मुस्लिम अंसारी और महमूद अंसारी का घर और घर में रखा सारा सामान बुरी तरह जल कर नष्ट हो गया है.
सर्वाधिक नुकसान मुस्लिम अंसारी व शमशुद्दीन अंसारी को हुआ है. मुस्लिम के घर में बहन की शादी के लिए रखा गया नकद करीब साढ़े तीन लाख रुपया और शमशुद्दीन अंसारी के घर नकद 52 हजार रुपया जल कर खाक हो गया. वहीं शमसुद्दीन अंसारी के बेटे सराजुल अंसारी ने 20 हजार रुपया कर्ज लेकर घर बनवाने के लिए रखा था, वह भी सारे नोट जल गये है.
इधर, आग लगने की सूचना मिलते ही मुखिया बाबु साहेब तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना प्रभारी सीओ आरिफ अहसन को दी. बहुत देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी चमुआ पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया.