महंगा पड़ा अंगड़ाई लेना, करंट लगने से अधेड़ व्यक्ति की गयी जान
सुपौल : जिले के सदर थाना क्षेत्र की कर्णपुर पंचायत के महेशपुर वार्ड नंबर एक निवासी 48 वर्षीय मो हलीम को हाईटेंशन तार ने मौत की नींद सुला दी. उनकी मौत से उनके परिजन सहित गांव के लोग काफी मर्माहत हैं. ग्रामीणों ने उनकी मौत को विभाग की लापरवाही का नतीजा बताते हुए मृतक के […]
सुपौल : जिले के सदर थाना क्षेत्र की कर्णपुर पंचायत के महेशपुर वार्ड नंबर एक निवासी 48 वर्षीय मो हलीम को हाईटेंशन तार ने मौत की नींद सुला दी. उनकी मौत से उनके परिजन सहित गांव के लोग काफी मर्माहत हैं. ग्रामीणों ने उनकी मौत को विभाग की लापरवाही का नतीजा बताते हुए मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा देने के साथ ही विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया सलमा खातून, सरपंच नुसरत जहां, ग्रामीण मो जहांगीर, मो सुहैल, मो जाबिर आदि ने बताया कि महेशपुर गांव में सड़क के किनारे मृतक के घर के पास 11 हजार का हाईटेंशन बिजली का तार मात्र जमीन से छह फीट ऊपर है. इसी क्रम में मृतक को यह ध्यान नहीं रहा कि ऊपर से कम दूरी पर हाईटेंशन तार गुजर रहा है. घरेलू कार्य करने के दौरान उसने जैसे ही हाथ ऊपर कर अंगड़ाई ले रहा था, तभी वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. बताया कि कम दूरी रहने के चलते इससे पहले भी कई जानें जा चुकी हैं.