इस बात से गुस्साये यात्रियों ने बस में लगा दी आग, जान बचाकर भागे बस स्टाफ
सुपौल : बिहार के सुपौल में गुस्साये यात्रियों ने उसी बस में आग लगा दी जिसमें वे सफर कर रहें थें. ये बात सुनने में तोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन सच यही है. घटना जिला के सदर थाना क्षेत्र के सुपौल-सहरसा एनएच 327 का है. जहां, सहरसा से सुपौल आ रही जानकी ट्रेवल्स […]
सुपौल : बिहार के सुपौल में गुस्साये यात्रियों ने उसी बस में आग लगा दी जिसमें वे सफर कर रहें थें. ये बात सुनने में तोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन सच यही है. घटना जिला के सदर थाना क्षेत्र के सुपौल-सहरसा एनएच 327 का है. जहां, सहरसा से सुपौल आ रही जानकी ट्रेवल्स बस में सवार यात्रियों ने आग लगा दी, जिससे बस धूं-धूं कर जलकर खाक हो गयी. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक बस रात करीब 12:30 बजे सहरसा से बस सुपौल जा रही थी. परसरमा पट्टी धार के समीप गाड़ी के ऊपर से एक सवारी नीचे सड़क पर गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. इससे नाराज अन्य सवारियों ने बस में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित यात्रियों के डर से बस चालक और कंडक्टर गाड़ी छोड़कर भाग गये. फिर सवारियों ने बस से उतरकर बस को आग के हवाले कर दिया.