बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सुपौल : बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अमर कुमार को सीबीआई पटना की टीम ने मंगलवार को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि सिमराही बाजार स्थित एक दूध पॉर्लर चलाने वाले व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 10:44 PM

सुपौल : बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अमर कुमार को सीबीआई पटना की टीम ने मंगलवार को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि सिमराही बाजार स्थित एक दूध पॉर्लर चलाने वाले व्यवसायी राम नारायण सिंह बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 09 लाख रूपये की कैश क्रेडिट के लिए कागजात पैश किया था. जिसके एवज में शाखा प्रबंधक द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी. जिसकी शिकायत आवेदक ने सीबीआई पटना से की थी.

सूचना के सत्यापन के लिए सीबीआई की टीम सुपौल पहुंचकर सूचना सत्यापन के बाद टीम ने अपना जाल बिछाया. जैसे ही शाखा प्रबंधक बैंक में व्यवसायी से रिश्वत की राशि ले रहे थे. तभी सीबीआई की टीम ने उसे धर दबोचा. शाखा प्रबंधक के गिरफ्तारी की सूचना के बाद आसपास में चर्चाओं का बाजार गर्म है. मामले की पुष्टी करते सीबीआई की टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि वे लोग मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version