सुपौल : सीबीआइ ने बैंक मैनेजर को 50 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
पटना से गयी सीबीआइ की टीम ने की कार्रवाई सुपौल : जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के मैनेजर अमर कुमार को पटना से गयी सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया. सिमराही बाजार स्थित एक दूध पॉर्लर चलानेवाले व्यवसायी राम नारायण […]
पटना से गयी सीबीआइ की टीम ने की कार्रवाई
सुपौल : जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के मैनेजर अमर कुमार को पटना से गयी सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया. सिमराही बाजार स्थित एक दूध पॉर्लर चलानेवाले व्यवसायी राम नारायण सिंह बैंक ऑफ इंडिया शाखा से नौ लाख की क्रेडिट के लिए कागजात दिया था.
इसके एवज में बैंक मैनेजर ने रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत आवेदक ने सीबीआइ, पटना से की थी. सूचना के सत्यापन के लिए सीबीआइ की टीम सुपौल पहुंचकर मामले की जांच की और बैंक मैनेजर को व्यवसायी से रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार किया. इस मामले की पुष्टि सीबीआइ की टीम में शामिल अधिकारियों ने की.