सुपौल : क्षत्रिय समाज की ओर से आयोजित परिचर्चा में उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि सवर्ण आरक्षण सामाजिक खाई पाटने के लिए आवश्यक था. आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण लगातार पिछड़ रहे थे.
इसके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं. वहीं, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सवर्ण आरक्षण के लिए सबसे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर ने शुरुआत की थी. उन्होंने तीन फीसदी आरक्षण का प्रावधान भी कर दिया था, लेकिन जमीन पर नहीं उतर सका. उन्होंने कहा कि जननायक की विरासत को सीएम ने आगे बढ़ाते हुए सवर्ण आयोग बनाया. साथ ही सवर्ण आरक्षण को लेकर जदयू ने सबसे पहले समर्थन किया. इस मौके पर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, राणा रणधीर सिंह चौहान आदि भी मौजूद थे.