सुपौल : बिहार में सुपौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित विस्कोमान के सहायक गोदाम प्रबंधक सह क्षेत्रीय पदाधिकारी पर हुए हमले का पुलिस ने महज 12 घंटें में खुलासा कर दिया है. मामले का खुलासा करते एएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रबंधक ने स्वयं हमले की साजिश रच विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए घटना क्रम को अंजाम दिया था. पुलिस ने विस्कोमान कार्यालय के प्रांगण में ही बने शेडनुमा भवन के एक कोने से घटना में उपयोग की गयी देशी पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. देशी पिस्टल के बरामदगी के बाद सहायक गोदाम प्रबंधक सह क्षेत्रीय पदाधिकारी संजय कुमार और घटना के समय वहां मौजूद उसके फुफेरे भाई रंजीत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. पूछ-ताछ के दौरान जो खुलासे हुए, वह चौंकाने वाले थे.
बताया गया कि यह घटना सहायक गोदाम प्रबंधक सह क्षेत्रीय पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने विभाग के ऑडिट से परेशान और तनाव में रहने के कारण अपने फुफेरे भाई रंजीत कुमार को परेशानी साझा किया और रंजीत कुमार ने अपने दोस्त सरायगढ़ के लाल मेहता को बुला कर कार्यालय में गोली चलवाया. संजय कुमार ने पुलिस के समक्ष खुलासा करते बताया कि ऐसा करने का मकसद यह था कि विभाग उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करें एवं भय से किसी दूसरे का पदस्थापन ना हो. इस घटना क्रम को लेकर घटना के खुलासे को लेकर गुरुवार को स्थानीय थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते कहा कि अनुसंधान के क्रम में जब्त एक डेल कंपनी का लैपटाॅप जिस पर गोली लगा हुआ है परिस्थिति जन्य साक्ष्य एवं प्राप्त जानकारी से ऐसा प्रतीत हुआ कि घटना अपराधियों के द्वारा नहीं बल्कि रची रचाई साजिश है.
शंका के आधार पर संजय कुमार एवं रंजीत कुमार से बारी-बारी से पूछ-ताछ किया गया तो संजय ने बताया कि वे विभाग के ऑडिट से मानसिक रूप से परेशान थे और काफी तनाव में थे. जब इस बात की जानकारी अपने फुफेरे भाई रंजीत कुमार को दिया तो वह अपने दोस्त सरायगढ़ के लाल मेहता को बुला कर कार्यालय में गोली चलवाया और यह सारा योजना उनके कहने पर रंजीत कुमार के द्वारा ही बनाया गया था. बताया कि इस आधार पर वादी एवं अन्य अभियुक्त के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना में 29 जनवरी को कांड संख्या 31/19 दर्ज किया गया तथा इस मामले में नामजद को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. बताया कि इस घटना में बरामद सामानों में एक लैपटॉप डेल कंपनी का जिस पर गोली लगा हुआ था, तीन खोखा जिस पर 7.63 लिखा हुआ दो पिलेट पिचका हुआ कार्यालय से एवं एक देशी पिस्टल जो गोदाम से सटे जमीन पर से बरामद किया गया शामिल है.
ये भी पढ़ें… भाई की सलामती के लिए सगी बहनें होती रही ढोंगी बाबा के यौन शोषण का शिकार