आरोपित को गिरफ्तार करने सुपौल पहुंची दिल्ली पुलिस खुद हो गयी गिरफ्तार, …जानें क्या है मामला?

सुपौल : दिल्ली पुलिस बिहार के सुपौल जिले में अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार करने आयी थी, लेकिन वह खुद गिरफ्तार हो गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के चकला निर्मली मोहल्ला का है. यहां दिल्ली के रोहिणी स्थित के एन काटजू थाने के दो पुलिसकर्मी आये. वे नशे में थे. लोगों की सूचना पर मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 2:58 PM

सुपौल : दिल्ली पुलिस बिहार के सुपौल जिले में अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार करने आयी थी, लेकिन वह खुद गिरफ्तार हो गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के चकला निर्मली मोहल्ला का है. यहां दिल्ली के रोहिणी स्थित के एन काटजू थाने के दो पुलिसकर्मी आये. वे नशे में थे. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एएसआई एस दत्त और हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार एक लड़की के अपहरण मामले की तहकीकात करने सुपौल आये थे. सोमवार को अपहृत लड़की और आरोपित लड़के का सुराग भी मिल गया. दिल्ली पुलिस ने चकला निर्मली स्थित एक मकान से उसे धर दबोचा. इसी बीच, मोहल्ले के काफी लोग वहां पहुंच गये और देखा कि कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस नशे मे धुत थी. इसके बाद लोगों ने तत्काल उत्पाद विभाग को दिल्ली पुलिस कर्मी के नशे में होने की जानकारी दे दी. मौके पर पहुंचे उत्पाद अधीक्षक और उत्पाद इंस्पेक्टर ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार का ब्रेथ ऐनालाईजर किया, तो नशा पान का पुष्टि हो गयी. फिलहाल उत्पाद विभाग ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है. आरोपित कॉन्स्टेबल की जांच के दौरान उत्पाद विभाग की उससे कई बार हाथापाई भी हो गयी. करीब दो घंटे के बाद उत्पाद विभाग को सफलता मिली और कॉन्स्टेबल की जांच की गयी.

मालूम हो की दिल्ली के रोहिणी की रहनेवाली एक लड़की के अपहरण की शिकायत उसके पिता ने थाने में दर्ज करायी थी. इसी मामले में दिल्ली पुलिस सुपौल आयी थी. इधर, अपहृत लड़की का कहना है कि उसे किसी ने अपहरण नहीं किया है. वह बिहारी गंज निवासी राजा से प्यार करती थी. उसके साथ कोर्ट मैरेज करके वह खुश है. उसके पिता द्बारा लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं.

Next Article

Exit mobile version