शिविर में सहाय यंत्र को लेकर 125 दिव्यांग बच्चों का हुआ चयन

समावेशी शिक्षा संभाग प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चे उपस्थित हुए

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:41 PM

त्रिवेणीगंज. समावेशी शिक्षा के अंतर्गत संचालित दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को त्रिवेणीगंज बीआरसी में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 06 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का जांच किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 97 विद्यालय से आए 180 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया. जांच के बाद 125 दिव्यांग बच्चों को चिह्नित किया गया, ताकि चिह्नित दिव्यांग बच्चों को आवश्यकता अनुसार ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, वाकर, ब्लाइंड स्टिक आदि सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा सके. समावेशी शिक्षा संभाग प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चे उपस्थित हुए. जिसमे अस्थि निःशक्त, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, मानसिक मंद आदि बच्चों का जांच किया गया. जांच शिविर में पीओई पुष्कर कुमार, ओटी राजेश कुमार, सहायक ऑडियोलॉजिष्ट शैलजाचन्द एवं अंकित कुमार, बीआरपी विनोद कुमार निराला, आरटी अभिनव कुमार, बीईओ नागेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे. जांच शिविर का आयोजन पांच अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में अलग अलग तिथियों में आयोजित किये जाने की सूचना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version