सुपौल : अवैध ऑटो पड़ाव व फुटपाथ की दुकानें लगा रहीं रफ्तार पर ब्रेक

सुपौल : शहर के प्रमुख मार्गों पर यत्र तत्र ऑटो खड़ी किये जाने से आवागमन में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऑटो चालकों की मनमानी से शहर में जाम की समस्या भी बनी रहती है. वहीं ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर ही यात्री को चढ़ाने एवं उतारे जाने से लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 8:01 AM

सुपौल : शहर के प्रमुख मार्गों पर यत्र तत्र ऑटो खड़ी किये जाने से आवागमन में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऑटो चालकों की मनमानी से शहर में जाम की समस्या भी बनी रहती है. वहीं ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर ही यात्री को चढ़ाने एवं उतारे जाने से लोगों के बीच दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

कई बार सड़क पर आवागमन कर रहे लोग चोटिल भी हुए हैं. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से ऑटो चालकों का हौसला बुलंद नजर आता है. इन दिनों शहर में ई-रिक्शा की अप्रत्याशित वृद्धि के कारण भी सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. गौरतलब है कि सुपौल शहर पहले से ही अतिक्रमण की चपेट में है.

सड़कों के किनारे छोटे-छोटे फुटकर दुकानें सैकड़ों की संख्या में लगती है. फल व सब्जी के ठेले तो आम तौर पर सड़कों पर ही खड़े किये जाते हैं. नतीजा है कि शहर की चौड़ी सड़कें अतिक्रमण की वजह से छोटी पड़ती जा रही है. इन सब के बीच ऑटो चालकों द्वारा यत्र-तत्र ऑटो खड़ी करने व शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से अस्थायी ऑटो पड़ाव बना लेने की वजह से समस्या और भी विकराल होती जा रही है.
इन स्थानों पर ऑटो चालकों का रहता है कब्जा
शहर के व्यस्तम मार्गों में शुमार लोहियानगर चौक, महावीर चौक, स्टेशन चौक, स्टेशन रोड, हटखोला रोड, गांधी मैदान रोड, कचहरी रोड, नौआना कचहरी रोड, गुदरी बाजार आदि स्थानों पर ऑटो चालकों का कब्जा रहता है. जिसके कारण उक्त मार्ग पर हर वक्त जाम की समस्या बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन स्थानों पर चालकों की मनमानी चरम पर है. सड़क से हल्का सा भी ऑटो को साइड करने की बात पर सभी चालक एकजुट होकर स्थानीय लोग के साथ झंझट व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.
ऑटो पड़ाव में नहीं है पर्याप्त सुविधा
जिला मुख्यालय स्थित पानी टंकी के समीप बने सरकारी ऑटो पड़ाव में पर्याप्त जगह नहीं रहने की वजह भी ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर ऑटो खड़ी किये जाना एक गंभीर समस्या बना हुआ है. चालकों ने बताया कि ऑटो पड़ाव में जगह नहीं रहने के कारण वे लोग जगह-जगह ऑटो खड़ी करने को विवश है. बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग जिस ओर से शहर आते हैं. वे लोग उस इलाके के मुहाने पर ऑटो खड़ी करते हैं. जिससे यात्री को भी यात्रा करने में सुविधा होती है. बताया कि वे लोग सवारी लेकर ऑटो को भीड़भाड़ इलाके में नहीं ले जाना चाहते हैं. लेकिन सवारी के आग्रह व सुविधा को लेकर सवारी को मना नहीं कर पाते हैं.
मैट्रिक परीक्षा को ले हर रोज लगता है जाम
जिला मुख्यालय में मैट्रिक परीक्षा को लेकर भी सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. खास कर जिला मुख्यालय के सदर बाजार के विभिन्न मार्गों में परीक्षार्थी एवं अभिभावकों की भारी भीड़ जमा रहती है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा लोहिया चौक, स्टेशन चौक, महावीर चौक सहित अन्य जगहों पर जाम हटाने के लिये पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बावजूद इसके भारी भीड़ के कारण घंटों जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. जिसे काफी मशक्क के बाद हटाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version