वीरपुर : तस्करी के छह मवेशियों को एसएसबी ने पकड़ा, मवेशी छोड़ नेपाल की ओर भाग गये तस्कर

वीरपुर : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन के मनशी पिपराही आउटपोस्ट के जवानों ने शनिवार की रात नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे छह मवेशी जब्त कर वीरपुर पुलिस को सुपुर्द किया है. एसएसबी मुख्यालय से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मनशी पिपराही आउटपोस्ट के जवानों को सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 12:40 AM

वीरपुर : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन के मनशी पिपराही आउटपोस्ट के जवानों ने शनिवार की रात नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे छह मवेशी जब्त कर वीरपुर पुलिस को सुपुर्द किया है. एसएसबी मुख्यालय से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मनशी पिपराही आउटपोस्ट के जवानों को सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्करी का मवेशी आ रहा है.

इस सूचना के आधार पर एक नाका पार्टी बनाकर भारत नेपाल सीमा पिलर संख्या 201 एवं 202 के बीच नाका पार्टी को तैनात किया गया. नाका पार्टी को देर रात पिलर संख्या 201 के पास कुछ मवेशियों की आहट सुनाई दी.

नाका ने अविलंब पिलर के पास से भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके 06 मवेशियों को जब्त कर लिया. जब्त 06 मवेशियों में 05 गाय एवं एक बछड़ा है. इस नाका पार्टी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर मोहर सिंह कर रहे थे.

टीम में एएसआइ तिलक राज, कांस्टेबुल झन्तु गोराई, सागर तथा श्यामल सिंह थे. तस्कर एसएसबी सीमा पर देखते ही मवेशी छोड़ नेपाल की ओर भाग खड़े हुए. मवेशी को पहले मनशी पिपराही कैंप लाया गया, उसके बाद जप्त मवेशी को वीरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version