मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज, दो गिरफ्तार
किसनपुर : थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना उजागर हुई है. बताया गया कि विपक्षी दल द्वारा जान मारने की नीयत से अमृत लाल यादव पर गोली चलायी गयी. गोली श्री यादव के पैर में लगी है. घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें इलाज […]
किसनपुर : थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना उजागर हुई है. बताया गया कि विपक्षी दल द्वारा जान मारने की नीयत से अमृत लाल यादव पर गोली चलायी गयी. गोली श्री यादव के पैर में लगी है. घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिये किसनपुर अस्पताल लाया गया.
जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार व डॉ शहनाज द्वारा इलाज किया गया. डॉ श्री कुमार ने गोली लगने की पुष्टि करते बताया कि गोली नहीं निकल पाया है. जिसके कारण जख्मी को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उधर घटना से गुस्साये परिजनों ने किसनपुर-गणपतगंज मुख्य सड़क को करीब तीन घंटा तक जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारी घटना के आरोपित के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष उदय कुमार के द्वारा जाम स्थल पर पहुंच कर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद जाम समाप्त किया गया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जख्मी अमृत लाल यादव के लिखित बयान पर कांड संख्या 48/19 दर्ज कर लिया गया है.
दर्ज कांड में गांव के सुरेश यादव, नरेश यादव, जय नारायण यादव, दलू यादव, रामचंद्र यादव, मिठू यादव, नीतीश यादव, सुआलाल यादव, मुंगालाल यादव, पोसराम यादव एवं चार-पांच अज्ञात लोगों को नामजद बनाया गया है. बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त दो नामजद जय नारायण यादव व दलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.