छापेमारी में 1037 बोतल शराब बरामद

सहरसा-सुपौल : राघोपुर : पुलिस ने बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड 15 से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की. गुरुवार को थाना परिसर में एएसपी रामानंद कौशल ने पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 8:15 AM
सहरसा-सुपौल : राघोपुर : पुलिस ने बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड 15 से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की. गुरुवार को थाना परिसर में एएसपी रामानंद कौशल ने पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस विगत कई दिनों से लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
बताया कि इसी क्रम में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड 15 निवासी अर्जुन मंडल, अपने घर से ही शराब का अवैध कारोबार कर रहा है. साथ ही भारी मात्रा में उसके घर में अवैध शराब मौजूद है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब अर्जुन मंडल के झोपड़ीनुमा घर में छापेमारी की तो उसके घर से 1037 बोतल विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयी.
जिसमें 19 कार्टून में रखे 180 एमएल ऑफिसर च्वॉइस की 912 बोतल, 4 कार्टून में रखे रॉयल स्टैग 375 एमएल का 113 बोतल एवं 01 कार्टून रॉयल चैलेंजर 750 एमएल का 12 बोतल शामिल है. बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि शराब के इस अवैध धंधे में अर्जुन मंडल के साथ-साथ पिपराही के ही रामदेव चौधरी उर्फ राम नारायण चौधरी एवं राजदेव चौधरी, राम नारायण भी अपने घर में शराब का अवैध कारोबार करता है. बताया कि पूर्व में भी ये लोग शराब कारोबार में आरोपित रह चुके हैं.
छापेमारी के दौरान उक्त तीनों शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. जिसके बाद उक्त तीनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध कांड अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गयी है. छापेमारी दल में एएसपी श्री कौशल के अलावे राघोपुर थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार, पुअनि बाल्मीकि प्रसाद यादव, सअनि अमृत लाल पासवान, सिपाही संतोष सिंह, प्रकाश पंडित, पंपल कुमार एवं सिरंजय गुप्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version