सात लीटर देसी शराब बरामद

बलुआ बाजार : भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव से पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान पुआल की ढेर में छिपाकर रखे सात लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. हलांकि शराब कारोबारी जीवछपुर वार्ड चार निवासी स्व पानदेव मुखिया की पत्नी गुंजिया देवी पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गई. इस बाबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 6:10 AM
बलुआ बाजार : भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव से पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान पुआल की ढेर में छिपाकर रखे सात लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है.
हलांकि शराब कारोबारी जीवछपुर वार्ड चार निवासी स्व पानदेव मुखिया की पत्नी गुंजिया देवी पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गई. इस बाबत थाना अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version