profilePicture

लाउढ़ में पंचायत कृषि कार्यालय का हुआ उद‍्घाटन, किसानों को मिलेगी सुविधा

सुपौल : सदर प्रखंड के लाउढ़ पंचायत स्थित सरकार भवन में मंगलवार को पंचायत कृषि कार्यालय का उद‍्घाटन मुखिया जय प्रकाश यादव, उप मुखिया हरिबोल यादव, पूर्व मुखिया बबलू चौधरी सहित वार्ड सदस्य, कृषि कॉर्डिनेटर संतोष कुमार, कृषि सलाहकार चंदेश्वरी राम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. कृषि कॉर्डिनेटर श्री कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 6:23 AM
सुपौल : सदर प्रखंड के लाउढ़ पंचायत स्थित सरकार भवन में मंगलवार को पंचायत कृषि कार्यालय का उद‍्घाटन मुखिया जय प्रकाश यादव, उप मुखिया हरिबोल यादव, पूर्व मुखिया बबलू चौधरी सहित वार्ड सदस्य, कृषि कॉर्डिनेटर संतोष कुमार, कृषि सलाहकार चंदेश्वरी राम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया.
कृषि कॉर्डिनेटर श्री कुमार ने बताया कि किसानों के लिए इस कार्यालय में विशेष व्यवस्था रखी गयी है. जिससे किसानों की होने वाली परेशानी को तुरंत हल किया जायेगा. इस कार्यालय में डाटा ऑपरेटर की भी पदस्थापना की गयी है.
जिससे किसान अपना पंजीयन भी करवा सकते हैं. साथ ही डीजल अनुदान जैसे कई अन्य कृषि संबंधित कार्य भी सहज रूप से करवा सकते हैं. इस मौके पर किसान विनोद कुमार यादव, महादेव यादव, कमल किशोर यादव, जगत कुमार, लेखपाल अनिल कुमार, सत्य नारायण साह, छोटे लाल यादव, बबलू ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version