किराना दुकान व घर से 60 हजार की चोरी

सुपौल : बेखौफ चोरों ने फिर एक बार शहर के मुख्य रोड में अवस्थित किराना की एक दुकान में चोरी कर पुलिस के लिये चुनौती खड़ी कर दी है. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 11 स्थित धर्मशाला रोड में अज्ञात चोरों द्वारा शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीण बैंक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 1:08 AM
सुपौल : बेखौफ चोरों ने फिर एक बार शहर के मुख्य रोड में अवस्थित किराना की एक दुकान में चोरी कर पुलिस के लिये चुनौती खड़ी कर दी है. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 11 स्थित धर्मशाला रोड में अज्ञात चोरों द्वारा शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
ग्रामीण बैंक के नीचे अवस्थित इस दुकान में चोरों ने वेंटिलेटर के रास्ते घुस कर दुकान में रखी नकद राशि उड़ा ली. वहीं किशनपुर थाना क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 07 में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने गृहस्वामी पंकज कुमार मिश्र के घर में ताला तोड़कर 30 हजार नकदी व साामन की चोरी कर ली.
वहीं पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार गुप्ता द्वारा घटना के बाबत सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गयी है.
दुकानदार श्री गुप्ता ने बताया कि रोजाना की भांति रविवार की सुबह करीब 07:30 बजे वे दुकान पर पहुंचे दुकान का शटर खोला तो अंदर दुकान में रखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. निरीक्षण करने पर पाया कि शटर का सभी ताला सुरक्षित था. लेकिन दुकान का वेंटिलेटर टूटा हुआ था. वहीं गल्ला तोड़ कर सारे पैसे निकाल लिया गया था.
श्री गुप्ता ने बताया कि करीब 30 हजार रुपये चोरी कर ली गयी. बहरहाल शहर के प्रमुख सड़क पर अवस्थित दुकान में हुई चोरी से आम व्यवसायियों में चिंता का माहौल व्याप्त है. वहीं पुलिस द्वारा की जा रही रात्रि गश्ती पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी चोरों ने बाजार के अन्य कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version