घर का ताला तोड़ नकदी सहित जेवरात की चोरी

सुपौल : किशनपुर थाना क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 07 में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने गृहस्वामी पंकज कुमार मिश्र के घर में ताला तोड़कर चोरी कर ली. चोरी की घटना के संदर्भ में पीड़ित श्री मिश्रा ने किशनपुर थाना पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि वे लोग परिवार के कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 7:42 AM
सुपौल : किशनपुर थाना क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 07 में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने गृहस्वामी पंकज कुमार मिश्र के घर में ताला तोड़कर चोरी कर ली. चोरी की घटना के संदर्भ में पीड़ित श्री मिश्रा ने किशनपुर थाना पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि वे लोग परिवार के कुछ सदस्यों के साथ शादी समारोह में घर से बाहर थे.
इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर रखा बक्सा आभूषण रुपैया एवं कीमती सामान की चोरी कर लिया. गृह स्वामी ने बताया कि आस पड़ोस के लोगों द्वारा खोजबीन की गयी तो घर से पश्चिम पलार पर गेहूं के खेत में खाली बक्सा पाया गया.
गृह स्वामी ने इसकी सूचना किशनपुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना का जायजा लिया. गृहस्वामी द्वारा थाना को दिया आवेदन में कहां है कि 25 पीस साड़ी, बक्सा में रखा 30 हजार नकद व ट्रंक तोड़कर गहने सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है.

Next Article

Exit mobile version