बंगाल पुलिस जवान से 65 हजार रुपये लूटा
सुपौल : शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में शुमार लोहियानगर चौक समीप से सोमवार को बाइक सवार बेखौफ झपटमार गिरोह के दो अपराधियों ने एक व्यक्ति के हाथ से रुपये भरा थैला लेकर फरार हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी. घटना के संबंध में बताया […]
सुपौल : शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में शुमार लोहियानगर चौक समीप से सोमवार को बाइक सवार बेखौफ झपटमार गिरोह के दो अपराधियों ने एक व्यक्ति के हाथ से रुपये भरा थैला लेकर फरार हो गये.
घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के बभनी निवासी प्रभात मिश्रा अपनी पत्नी संतोष देवी के साथ जिला मुख्यालय पहुंची थी.
जिन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रुपये की निकासी कर पैदल आ रहे थे. इसी बीच उक्त स्थल पर बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. शुरुआती दौर में मौके पर पीड़िता ने बताया कि 02 दिन बाद उसके बेटी की शादी है. जिसके लिए बैंक व एटीएम से रुपये की निकासी किया था.
बताया कि थैला में करीब 02 लाख रुपये थे. जिसे अपराधियों ने लेकर फरार हो गया. बताया कि उसका पति भी बंगाल पुलिस में कार्यरत है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस थैले को अपराधियों ने लेकर फरार हुआ उसमें 65 हजार रुपये नकद थे. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि 65 हजार रुपये लूट की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.