शांति समिति की बैठक में आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने का निर्देश
निर्मली : निर्मली थाना परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडेय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजनाथ सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. आयोजित बैठक में सीओ विनोद गुप्ता, नगर पंचायत के ईओ प्रमोद रजक, थानाध्यक्ष दीनानाथ […]
निर्मली : निर्मली थाना परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडेय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजनाथ सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.
आयोजित बैठक में सीओ विनोद गुप्ता, नगर पंचायत के ईओ प्रमोद रजक, थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल, उप मुख्य पार्षद रंजीत नायक, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभिषेक पंसारी, व्यापार संघ अध्यक्ष निशांत बोथरा सहित दर्जनों व्यवसायी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे. बैठक के दौरान एसडीएम व एसडीपीओ ने उपस्थितों को होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की बात कही.
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रारंभ हो चुका है. अतएव सभी लोग होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनावे और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई के साथ अनुपालन करें.
वहीं एसडीपीओ श्री सिंह ने उपस्थित थानाध्यक्ष को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष चौकसी बरतने सहित होली के दौरान हुड़दंग मचाने वाले तत्वों पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित व्यवसायियों व आमजनों ने एक स्वर में होली पर्व को शांति से मनाने व आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने की बात कही.
जाम की समस्या के निजात के लिए गये कई निर्णय : तदुपरान्त नासूर बन चुके नगर में जाम की समस्या को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों व व्यवसायियों व आमजनों के बीच विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.
इस दौरान नगर के मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गो में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर उपस्थित व्यवसायियों व पदाधिकारियों की राय ली गई.
घंटे भर से अधिक चली इस चर्चा के बाद जाम की समस्या के निदान हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब से निर्मल बाबा मंदिर चौक से उत्तरी रिंग बांध ढ़ाला तक ही सब्जी की दुकानें सजेंगी.
साथ ही बीच सड़क पर एवं नाली के उपर दुकानें लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा और कार्रवाई की जायेगी. जाम की समस्या के निदान हेतु अधिकारियों द्वारा एक कमेटी का भी गठन किया गया. जिसमें अधिकारी व नगर के गणमान्य नागरिकों को नामित किया गया.
बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगन्नाथ कामत, सोनू चौधरी, उमंग पंसारी, मनीष जलान, संजय कुमार केसरी, दिनेश पोद्दार, विवेकानंद, गौतम शेखर, जावेद अनवर, अमित साह, सुरेश राय, मनोज शर्मा, नितिन चोपड़ा, शम्भु साह, आलोक नाहर सहित दर्जनों व्यवसायी व गणमान्य नागरिक
मौजूद थे.