खाना बनाने के दौरान फटा सिलिंडर, तीन परिवारों के चार घर जले
जदिया : कोरियापट्टी पूरब पंचायत के राजगांव वार्ड नंबर 05 में गुरुवार की दोपहर सिलिंडर फटने से तीन परिवार के चार घर जलकर राख हो गया. इस घटना में लाखों की क्षति का आकलन किया जा रहा है. जानकारी अनुसार रेशमलाल साह के पक्की मकान का छत की ढलाई चल रहा था. छत ढलाई कार्य […]
जदिया : कोरियापट्टी पूरब पंचायत के राजगांव वार्ड नंबर 05 में गुरुवार की दोपहर सिलिंडर फटने से तीन परिवार के चार घर जलकर राख हो गया. इस घटना में लाखों की क्षति का आकलन किया जा रहा है.
जानकारी अनुसार रेशमलाल साह के पक्की मकान का छत की ढलाई चल रहा था. छत ढलाई कार्य कर रहे मिस्त्री व मजदूरों के लिए सिलिंडर पर खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक सिलिंडर के पाइप में आग लग गयी और सिलिंडर फट गया. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
मिस्त्री व मजदूर ढलाई कार्य छोड़ कर बाहर भाग निकले. इस अगलगी की घटना में रेशमलाल साह का दो घर, श्याम साह का एक घर तथा बाबुनन्द साह का एक घर जलकर राख हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना जदिया पुलिस सहित दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने के आधे घंटे बाद पहुंचे दमकल कर्मी ने आग पर काबू पाया.
वहीं जदिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि इस घटना में जेवरात, कपड़ा, फर्नीचर, अनाज सहित ढलाई के कार्य के लिए लाया गया सीमेंट भी जल गया. इस घटना में करीब 10 लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.