राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी नामांकन की जानकारी
सुपौल : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक मंगलवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई. बैठक में सुपौल संसदीय क्षेत्र में तृतीय चरण के तहत होने वाले निर्वाचन के बारे में बताया गया. साथ ही नाम निर्देशन की प्रक्रिया के बारे […]
सुपौल : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक मंगलवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई. बैठक में सुपौल संसदीय क्षेत्र में तृतीय चरण के तहत होने वाले निर्वाचन के बारे में बताया गया. साथ ही नाम निर्देशन की प्रक्रिया के बारे भी जानकारी दी गयी.
बताया गया कि नामांकन का कार्य 28 मार्च से 04 अप्रैल तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक चलेगा. नाम निर्देश पत्र दाखिल करने में अभ्यर्थियों द्वारा दी जाने वाली कागजात के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया. वहीं व्यय हेतु अलग खाता खोलने, पांच वर्षों के आयकर रिटर्न की जानकारी, आपराधिक इतिहास, विज्ञापन संबंधी सूचना, सिक्योरिटी डिपोजिट आदि के बारे में भी बताया गया. साथ ही निर्वाचन अवधि के दौरान सभी दलों को विधि सम्मत आकलन करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में राजनीतिक दल की जनसभाएं, रैलियां, पंपलेट, बैनर, पोस्टर व जुलूस आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान अभ्यर्थी व उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता के वाहन में 50 हजार रुपये से अधिक नकद राशि पाई जाती है या फिर निर्वाचन सामग्री व शराब, हथियार आदि पाया जाता है तो उसे जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
बैठक के क्रम में निर्वाचन व्यय लेखा, स्टार प्रचारकों की पूर्व जानकारी, वाहन की अनुमति, सिंगल विंडो सिस्टम आदि की भी जानकारी दी गयी. बताया गया कि वाहन का प्रयोग करने के लिये निर्वाचन पदाधिकारी की अनुमति अनिवार्य है. इस अवसर पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.