नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को नहीं हो परेशानी, रखें तैयारी
सुपौल : लोक सभा निर्वाचन-2019 को लेकर समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा एओ की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में निर्वाचन कोषांग, इवीएम कोषांग, प्रवेक्षक कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, एमसीसी कोषांग एवं अन्य सभी कोषांग के पदाधिकारियों को आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया . जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने आयुक्त […]
सुपौल : लोक सभा निर्वाचन-2019 को लेकर समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा एओ की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में निर्वाचन कोषांग, इवीएम कोषांग, प्रवेक्षक कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, एमसीसी कोषांग एवं अन्य सभी कोषांग के पदाधिकारियों को आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने आयुक्त को विगत बैठक के संबंध में अद्यतन जानकारी दी. आयुक्त ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा के संबंध में पूछताछ की. जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. कुछ ऐसे चिह्नित मतदान केन्द्र है, जहां पेयजल, चापाकल की व्यवस्था शीघ्र कर ली जायेगी.
नामांकन के संबंध में आयुक्त ने निदेश दिया कि नामांकन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को अनावश्यक परेशानी न हो, इसे देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाय. नोडल पदाधिकारी को सभी प्रपत्र को अपडेट रखने का निदेश दिया गया.
डीएम ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के नाम निर्देशन से संबंधित प्रशिक्षण कराया जाना है तथा नाम निर्देशन के दौरान सुविधा केन्द्र भी कार्यरत रहेगी. आयुक्त ने आदर्श आचार संहिता कोषांग की समीक्षा के क्रम में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सभी संबंधितों के विरुद्ध सामान रुप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं तटबंध के अंदर वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों के आवागमन की भी व्यवस्था की पूरी तैयारी करने की बात कही है.
उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी कोई टिप्पणी व सामग्री शेयर नहीं करें जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बने. उन्होंने लाइसेंसी आर्म्स के सत्यापन की भी बात कही. बैठक में पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी, अपर समाहर्त्ता अखिलेश झा, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी कयुम अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विद्यासागर सहित जिला के सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.