भीमनगर : जंगली हाथियों के बाद अब नेपाल से आए जंगली सूअरों ने भारतीय प्रभाग में उपद्रव मचाना शुरू कर दिया है. जानकारी अनुसार रविवार की देर रात 35 से 40 की संख्या में जंगली सूअरों के तीन झुंड ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर फसल को नुकसान पहुंचाया.
Advertisement
नेपाल से आये जंगली सूअर मचा रहे उत्पात, किसानों की मकई की फसल बर्बाद
भीमनगर : जंगली हाथियों के बाद अब नेपाल से आए जंगली सूअरों ने भारतीय प्रभाग में उपद्रव मचाना शुरू कर दिया है. जानकारी अनुसार रविवार की देर रात 35 से 40 की संख्या में जंगली सूअरों के तीन झुंड ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर फसल को नुकसान पहुंचाया. बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 01 […]
बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 01 के किसान देवकृष्ण यादव, लक्ष्मण मुखिया, सुरेश अरगरिया, रामजी यादव, दुखी यादव, कृपानंद पासवान, श्याम यादव, जगानंद यादव, रामू यादव, दिनेश यादव, कवितलाल यादव, रूपन यादव, पिंटू यादव, मनोज यादव, हरि यादव आदि ने बताया कि लगभग 40 से 50 कट्ठे में लगे मकई और केले की फसल के साथ साथ गेहूं की फसल को भी जंगली सूअरों ने बर्बाद कर दिया. जंगली सूअरों ने अभी भी केला और बांसबिट्टी के साथ साथ मकई के खेतों में अपना बसेरा बना रखा है. इससे किसान भयभीत हैं.
किसानों को डर है कि अगर जंगली सूअरों का आक्रमण हुआ तो कई जाने जा सकती है. ऐसे में उनकी नजर वन विभाग के पदाधिकारियों पर है. वहीं वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जंगली सूअरों के आतंक की सूचना मिली है. जंगली सूअर को भगाने का प्रयास किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement