19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हादसे में आधा दर्जन यात्री जख्मी

राघोपुर : भपटियाही थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव के निकट एनएच 57 पर मंगलवार की अहले सुबह लगभग चार बजे ओवरटेक के चक्कर तीन वाहनों की आपस टक्कर हो गयी. इसमें एक मवेशी लदा ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. इससे मौके पर ही दो मवेशियों की मौत हो गई. इस घटना में पटना […]

राघोपुर : भपटियाही थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव के निकट एनएच 57 पर मंगलवार की अहले सुबह लगभग चार बजे ओवरटेक के चक्कर तीन वाहनों की आपस टक्कर हो गयी. इसमें एक मवेशी लदा ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. इससे मौके पर ही दो मवेशियों की मौत हो गई.
इस घटना में पटना से किशनगंज जा रही एक बस राजरथ ट्रेवल्स भी क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें बैठे लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. सुपौल से रेफर मरीज को छोड़कर वापस लौट रही एंबुलेंस ने मौके से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया.
जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जबकि इस घटना में पूर्णिया की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला का पैर टूट गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद परिजन पूर्णिया लेते गये. वहीं तीसरा अज्ञात वाहन ठोकर मार कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे अचानक जोर की आवाज आई. इसके बाद ग्रामीण आवाज की ओर दौड़े तो पाया कि एक बस राजरथ ट्रेवल्स आरजे 09 पीए 3726 क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़ी थी. जबकि एक ट्रक बीआर 076 ए 4972 सड़क किनारे लुढ़का था. इसके बाद ग्रामीणों ने बस में बैठे पैसेंजर को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं ट्रक से भी मवेशियों को बाहर निकाला गया. इसमें दो मवेशी की मौत हो चुकी थी. लगभग एक दर्जन मवेशी जख्मी अवस्था में थे.
बताया कि तीनों वाहनों के बीच ओवरटेक के चक्कर में यह घटना हुई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना भपटियाही थाना को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए क्रेन मंगवा कर बाहर निकाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में सभी बस सवार यात्री सुरक्षित हैं. पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है. साथ ही घटना के सही कारण का पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें