13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में शस्त्र का किया जा रहा सत्यापन 295 लोगों के विरुद्ध की गयी 107 कार्रवाई

छातापुर : आम चुनाव के तिथि कि घोषणा के साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही प्रशासनिक तैयारी प्रगति पर है. आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का अनुपालन हेतु प्रखंड प्रशासन पूरी तरह सक्रियता दिखा रही है. वांछित व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई के साथ शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के आर्म्स के सत्यापन का कार्य भी […]

छातापुर : आम चुनाव के तिथि कि घोषणा के साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही प्रशासनिक तैयारी प्रगति पर है. आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का अनुपालन हेतु प्रखंड प्रशासन पूरी तरह सक्रियता दिखा रही है.

वांछित व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई के साथ शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के आर्म्स के सत्यापन का कार्य भी किया जा रहा है. थाना परिसर में सोमवार को बीडीओ अजीत कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राघव शरण की मौजूदगी में आधा दर्जन शस्त्रों का सत्यापन किया गया. थानाध्यक्ष श्री शरण ने बताया कि राजेश्वरी ओपी मिलाकर छातापुर थाना क्षेत्र में कुल 57 अनुज्ञप्तिधारी हैं.
जिसमें करीब 38 लोगों ने अपने शस्त्र को शस्त्रागार में जमा कर रखा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर शेष 19 अनुज्ञप्तिधारियों को सत्यापन के लिए नोटिस भेजा गया था. जिसमें अंतिम तिथि 26 मार्च तक सत्यापन कराने को कहा गया है. अन्यथा उनके शस्त्र की अनुज्ञप्ति रद्द की जा सकती है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक 295 लोगों को चिह्नित कर उसके विरुद्ध 107 की कार्यवाही की गयी है. यह आंकड़ा पांच सौ के पार भी जा सकता है. बुजुर्ग व सज्जन लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई ना हो इसका ख्याल वे स्वयं रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें