मतदान कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए दो दिवसीय जांच शिविर का शुभारंभ आज
सुपौल : लोकसभा निर्वाचन 2019 के अवसर पर अस्वस्थता के दृष्टिगत मतदान कार्य से मुक्त करने संबंधी प्राप्त आवेदनों के तहत समाहरणालय परिसर में 02 एवं 03 अप्रैल को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश पर आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड गठित […]
सुपौल : लोकसभा निर्वाचन 2019 के अवसर पर अस्वस्थता के दृष्टिगत मतदान कार्य से मुक्त करने संबंधी प्राप्त आवेदनों के तहत समाहरणालय परिसर में 02 एवं 03 अप्रैल को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश पर आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है.
सभी संबंधित आवेदकों को सूचित किया गया है कि वे उक्त तिथि को निर्धारित समय पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित हों. निर्धारित तिथि को मेडिकल जांच के समय सभी आवेदकों को मूल चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं मतदान नियुक्ति पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा.
ताकि स्वास्थ्य जांच के आधार पर उन्हें मतदान कार्य से विमुक्त करने का निर्णय लिया जा सके. उक्त निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं रहने वाले मतदान कर्मियों को मतदान कार्य से मुक्त नहीं किया जायेगा. यह जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनुराग कुमार ने दी है.