छापेमारी में 810 बोतल नेपाली शराब बरामद, कारोबारी फरार

भीमनगर : भीमनगर ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के शिवनगर गांव के वार्ड 03 में छापेमारी कर नेपाली देसी दिलवाले सोफी शराब के 810 बोतल को बरामद किया है. वहीं छापेमारी देख कारोबारी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा. इस संबंध में भीमनगर ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 2:50 AM

भीमनगर : भीमनगर ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के शिवनगर गांव के वार्ड 03 में छापेमारी कर नेपाली देसी दिलवाले सोफी शराब के 810 बोतल को बरामद किया है. वहीं छापेमारी देख कारोबारी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा. इस संबंध में भीमनगर ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि देर रात्रि में शिव नगर वार्ड 03 ब्रजेश कुमार यादव के घर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी.

जिसमें नेपाली देसी दिलवाले सोफी शराब के 810 बोतल को बरामद किया गया है. हालांकि छापेमारी करने के समय कारोबारी ब्रजेश कुमार यादव अंधेरे का फायदा उठाकर घर से भाग निकला. कारोबारी के विरुद्ध मद्य निषेध 2016 के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में पुअनि रमेश राम सहित गृह रक्षक जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version