लोकसभा चुनाव के दौरान 25 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की रहेगी व्यवस्था

सुपौल : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में सभी कोषांग पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, विधि-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, सैन्य बल, इवीएम कोषांग व स्वीप कोषांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 1:26 AM

सुपौल : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में सभी कोषांग पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, विधि-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, सैन्य बल, इवीएम कोषांग व स्वीप कोषांग आदि की समीक्षा की गयी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि सभी मतदान कर्मियों को द्वितीय नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. 11 अप्रैल से द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है.
जो 15 अप्रैल तक दोनों पालियों में विधानसभावार होगी. 16 अप्रैल को पीसीसीपी एवं माइक्रो ऑब्जॉबर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत अब तक 32 मामले दर्ज हुए हैं. प्रत्येक विधानसभा में एक महिला मतदान केंद्र बनाया जायेगा. जिसमें महिलाओं को ही मतदान कर्मी एवं सुरक्षा बल के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से आवेदनों का निष्पादन 24 घंटे के अंदर किया जा रहा है. वहीं मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी हेतु बैटरी युक्त लैंप उपलब्ध कराया जा रहा है. 25 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी. वहीं मतदान के दिन नि:शक्त मतदाताओं के लिये व्हील चेयर व वाहन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. आयुक्त श्री चुबा ने प्रशिक्षण में दो बैलेट यूनिट के साथ प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि इस बार 20 प्रत्याशी होने के कारण दो बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा. प्रथम यूनिट में 16 प्रत्याशी एवं दूसरे यूनिट में 04 प्रत्याशी एवं अंत में नोटा बटन रहेगा. आयुक्त ने मतदाताओं के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी विधि-व्यवस्था कोषांग द्वारा सीसीए की कार्रवाई, शराब की जब्ती आदि का ब्योरा दिया गया. इस अवसर पर अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version