14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों को नहीं है प्रशासन का भय, लगातार हो रही चोरी

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के देहद पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में चोरों ने मंगलवार की रात चोरी की दो घटनाओं को अंजाम देकर कर एक बार फिर प्रशासन को खुली चुनौती दी है. अज्ञात चोरों ने मोहनपुर घाट स्थित महादेव मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में लगे साउंड सिस्टम तथा मंदिर से कुछ ही […]

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के देहद पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में चोरों ने मंगलवार की रात चोरी की दो घटनाओं को अंजाम देकर कर एक बार फिर प्रशासन को खुली चुनौती दी है. अज्ञात चोरों ने मोहनपुर घाट स्थित महादेव मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में लगे साउंड सिस्टम तथा मंदिर से कुछ ही दूरी पर जोगिंदर साह के घर हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. इस बाबत ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है.

मिली जानकारी अनुसार, बीते मंगलवार की रात देहद पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव स्थित शिव मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने गर्भगृह में रखे ध्वनि विस्तारक यंत्र व एक माइक चुरा लिया व मंदिर से 100 गज की दूरी पर योगेंद्र साह के घर तथा घर के दरवाजे पर कटघरे की दुकान का ताला तोड़ हजारों के समान चोरी कर ली गयी. गृहस्वामी किसी रिश्तेदार के घर किसी समारोह में शामिल होने गये थे. अज्ञात चोरों ने रूम का ताला तोड़ रूम मे रखे ट्रंक से सोने की बाली, बच्चे का सोने का लॉकेट व बर्तन चुरा लिया.
चोरों के निशाने पर लगातार हैं मंदिर : मालूम हो कि बीते वर्ष 2013 में बसनही थाना क्षेत्र के गोदराम गांव स्थित रामजानकी मंदिर से चोरों ने राम जानकी प्रतिमा की चोरी कर ली थी. साथ ही स्थानीय थाना क्षेत्र के शहमोरा भगवती मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर के प्रवेश द्वार में लगे ताले को तोड़ माता के आभूषण व पूजन सामग्रियों में पिंडी पर रखे सोने व चांदी के करीब ढाई किलो के छतरी, डेढ़ किलो का दो चांदी का लोटा, मूर्ति के बायें हाथ का सोने चांदी का बना करीब दो सौ ग्राम का चूड़ी, चांदी का साढ़े चार किलो का 18 पीस झांप, करीब एक किलो वजन का चांदी का तीन कलश एव मंदिर के बरामदे पर रखे दान पेटी से करीब बीस हजार रुपये की भी चोरी कर ली थी. जिसके बाद मंदिर प्रबंधन के ट्रस्टी जय कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया था.
जबकि इसी वर्ष एक महीने के अंतराल में चंडीस्थान मंदिर में बेखौफ चोर ने दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें पहली बार बीते छह जनवरी को चोर ने मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर करीब 70 से 80 हजार रुपये की चोरी की थी. जबकि दूसरी बार बीते आठ मार्च की रात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह से मां चंडी की प्रतिमा, अष्टधातु से निर्मित मुखौटा व चांदी के झाप सहित दान पेटी से नगदी राशि की चोरी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें