खेल मैदान को ले ग्रामीण करेंगे वोट बहिष्कार
घैलाढ़ : प्रखंड मुख्यालय के वार्ड एक से छह के ग्रामीणों ने एकजुट होकर गुरुवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि घैलाढ़ बाजार के खेल मैदान में हो रहे भवन कार्य निर्माण बंद किया जाय. ग्रामीण रमन कुमार चौपाल, भूपेंद्र कुमार, अरविंद यादव, वीरेंद्र यादव, चंदेश्वरी मंडल, राजीव रंजन, अमिंदर महतो, राजकुमार मंडल, मिथिलेश […]
घैलाढ़ : प्रखंड मुख्यालय के वार्ड एक से छह के ग्रामीणों ने एकजुट होकर गुरुवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि घैलाढ़ बाजार के खेल मैदान में हो रहे भवन कार्य निर्माण बंद किया जाय. ग्रामीण रमन कुमार चौपाल, भूपेंद्र कुमार, अरविंद यादव, वीरेंद्र यादव, चंदेश्वरी मंडल, राजीव रंजन, अमिंदर महतो, राजकुमार मंडल, मिथिलेश कुमार, सूर्य नारायण यादव, ब्रह्मदेव कुमार, ललन कुमार, शंकर कुमार ,अविनाश कुमार, अंकित आनंद, संतोष कुमार, ओम कुमार, उमेश कुमार, सुधीर कुमार, दिलखुश कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, सचिन सदा, परमेश्वरी पासवान ,रामदेव मंडल, प्रणव कुमार, ब्रह्मदेव चौधरी, सुखदेव मंडल, उपेंद्र राम, जयनंदन महतो आदि ने एकजुट होकर कहां की अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम ग्रामीणों लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का बहिष्कार करेंगे.
ग्रामीणों ने कहा कि इस मैदान में दुर्गापूजा का मेला भी लगता है. इस मैदान में हर साल यहां के युवाओं के द्वारा जिला स्तरीय खेल भी होता था, लेकिन इस भवन निर्माण को लेकर सब कुछ यहां के लोगों ने खो दिया.
इस मैदान को लेकर हम लोगों ने सरकारी अधिकारी से लेकर राज्य सरकार तक की दरवाजा तक खटखटाया. लेकिन हम लोगों की बात कोई नहीं सुनी. इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया कि वोट बहिष्कार करेंगे.